• Sat. Nov 23rd, 2024

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री चौहान ने मंडला में रोपा त्रिगुंडी

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 25, 2017
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मण्डला के कुम्भ स्थल पर त्रिगुण्डी (पीपल, बरगद, नीम) पौध-रोपण किया। शास्त्रों में मान्यता है कि एक साथ उगे पीपल, बरगद और नीम वृक्ष की परिक्रमा करने से तीन गुना पुण्य मिलता है। इन्हें त्रिवेणी, त्रिदेव और त्रिगुणी नाम से भी पहचाना जाता है।

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के पौध-रोपण स्थल पहुँचने पर आदिवासी लोक नर्तकों ने बैगाए गोंड़ए सैलाए करमा और रीना नृत्य करते हुए स्वागत किया। ये मंडलियाँ राष्ट्रीय स्तर के अनेक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के साथ फिल्म महोत्सव में भी भाग ले चुकी है।

इसके पूर्व नर्मदा किनारे कुम्भ स्थल पर नर्मदा आरती हुई। इसमें नर्मदा यात्री, शासन- प्रशासन के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए।

नर्मदा किनारे मिश्रित प्रजातियों के 40 पौधे लगाए गए। इसमें नीम, पीपल, बरगद, कदम्ब, जामुन, कैथ, सुबबूल, आम, अमरूद आदि छायादार एवं फलदार पौधे शामिल किए गए। इस स्थल पर 2 जुलाई को एक किलोमीटर तक 25 मीटर चौड़ाई में वृहद पौध-रोपण होगा। लोगों को कृषक वानिकी से कृषक समृद्धि योजना, निजी भूमि पर पौध-रोपण और वनदूत योजना की जानकारी दी गई।

सूक्ष्म, लघु, उद्योग मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, रोजगार निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख, पाठ्य-पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक और साध्वी योगमाया भी इस अवसर पर मौजूद थी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *