• Fri. Apr 26th, 2024

स्व-रोजगार से बदलेगी मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर
todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता का सर्वांगीण विकास : मुख्यमंत्री चौहान
स्व-सहायता समूह की महिलाएँ चलायेगी राशन दुकान, बनाएगी रेडी-टू-ईट और गणवेश
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है चौतरफा विकास
राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 5 लाख से अधिक को जोड़ा गया रोजगार से
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 617 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों के सर्वांगीण विकास की है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में गत 12 जनवरी को रोजगार दिवस पर 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि माह में 1 दिन रोजगार दिवस का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। आगामी 29 मार्च को फिर रोजगार दिवस का आयोजन कर लाखों लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रोजगार दिवस पर शहडोल में पॉलिटेक्निक ग्राउंड में राज्य-स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने शहडोल संभाग में 617 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब स्कूलों के लिए गणवेश बनाने का काम स्व-सहायता समूह की सदस्य करेंगी। समूह की महिलाएँ राशन वितरण दुकानों का संचालन तथा ‘रेडी-टू-ईट’ आहार निर्माण का कार्य भी करेंगी। समूह की महिलाओं को धान खरीदी का काम भी सौंपा जायेगा। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह आमदनी हो। समूह की महिलाएँ साबुन, हल्दी पाउडर, तेल, सैनेटाइजर आदि का निर्माण कर रही हैं। उन्हें छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़कर उनकी गरीबी दूर कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का काम किया जायेगा।
todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के गरीब तबके को प्रधानमंत्री अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में मार्च 2022 तक 5-5 किलोग्राम निःशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसी प्रकार शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जा रही हैं। ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में शहडोल जिले में हल्दी का उत्पादन एवं पाउडर तैयार कर उसे विक्रय किया जा रहा है। शहडोल का हल्दी पाउडर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी भेजा जा रहा है।

महिला स्व-सहायता समूहों को बनाया जायेगा सुदृढ़

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिला सदस्यों को आत्म-निर्भर बनाने, छोटे-छोटे व्यवसायों से आय बढ़ाने के लिये प्रत्येक सदस्यों को 10-10 हजार रूपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे वे स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं गृह उद्योग का संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेंगी।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की गई है, जिसमें रोजगार के इच्छुक युवा-युवतियों को 1 लाख से 25 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना से इस वर्ष लगभग 1 लाख लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।

औषधीय खेती के अवसरों का सृजन

प्रदेश में औषधीय खेती के लिये अनेक क्षेत्रों में जड़ी-बूटियों का उत्पादन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराये जायेंगे। इन उत्पादों को विक्रय कर बेरोजगार आमदनी हासिल करेंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचुर-मात्रा में औषधीय जड़ी-बूटियों का उत्पादन करने के लिए वातावरण एवं भूमि की भी अच्छी उपलब्धता है।

सीएम राईज स्कूल से मिलेगी गुणवत्तायुक्त शिक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सीएम राईज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में परीक्षाएँ अब ऑनलाईन नहीं बल्कि ऑफलाईन होंगी।

प्रदेश के हर गाँव और नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने के लिये प्रत्येक गाँव में स्वच्छता के कार्य किये जायेंगे। शहरी क्षेत्रों में भी जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के कार्यों को गति दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में “राशन आपके ग्राम” योजना के तहत घर-घर राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर शहडोल को निर्देशित किया कि राशन वितरण में यदि शिकायतें मिलती हैं, तो जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। प्रदेश में कोई भी गरीब अब टूटी झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जायेंगे।

नवउद्यमियों से किया संवाद, बाँटे हितलाभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर योजनाओं से लाभान्वित नवउद्यमियों से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ डिंडोरी जिले की श्रीमती सुलोचना वनवासी ने अपने स्व-रोजगार और आत्म-निर्भर होने की सफलता की कहानी साझा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवउद्यमियों सहित योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूहों की बहनों को स्व-रोजगार के लिए ऋण राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने “राशन आपके ग्राम” योजना में 38 युवा हितग्राहियों को वाहन की चाबी भी सौंपी।
todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24

50 दिन में 10 लाख से अधिक को जोड़ा रोजगार से

एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40-50 दिन में ही साढ़े 10 लाख लोगों का रोजगार से जोड़ने का यह काम अनूठा और दुनिया में अपने तरह का सम्भवतः पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश को रोजगार सम्पन्न बनाकर युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने की यह पहल बेजोड़ है।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार स्व-सहायता समूहों को ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ने एवं उत्पादों की पैकेजिंग के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि समूहों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करा सकें। इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों से करार हुआ है। ये कम्पनियाँ इन समूहों से कमीशन भी नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच बिल्कुल स्पष्ट है। वे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रहे हैं। जिलों के भ्रमण में वे हजारों लोगों से संवाद करते हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय में कम, जनता के बीच जाकर अधिक कार्य करते हैं। उसका असर आज दिखाई दे रहा है, प्रदेश में हर वर्ग के साथ युवा भी सशक्त हो रहे हैं। आज शहडोल जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को फिर से रोजगार दिवस मनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया जायेगा।

शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज लगभग 617 करोड़ रूपये से अधिक के लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया है। इससे शहडोल जिले के लोगों को सीधा लाभ होगा।

आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, आयुक्त उद्योग श्री पी. नरहरि, आयुक्त शहडोल श्री राजीव शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24
===============================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने 5 वर्षीय बालिका पार्श्वी जालोरी की पुस्तक “फेयरी टेल पिंकीज़ विश” का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 वर्षीय बालिका पार्श्वी जालोरी द्वारा लिखित “अ क्लासिक फेयरी टेल पिंकीज़ विश” पुस्तक का विमोचन किया। निवास कार्यालय स्थित सभागार में पुस्तक विमोचन के मौके पर कुरवाई विदिशा से विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, पार्श्वी के माता-पिता श्री ऋषि एवं श्रीमती पूजा जालोरी, परिवार के सदस्य तथा वडर्ली वाइज़ पब्लिशर्स की सुश्री चांदनी माथुर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटी पार्श्वी से बातचीत में पूछा कि यह पुस्तक कैसे लिखी। इस पर कुमारी पार्श्वी ने बताया कि मुझे ड्राईंग, पेंटिंग करने और किताबें पढ़ने का शौक है। इन रूचियों के कारण ही मैंने पुस्तक लिखने की कोशिश की। पार्श्वी बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल की सीनियर केजी की छात्रा हैं। उनकी लिखित पुस्तक को नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुभकामना संदेश प्रदान किया गया है। todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24
================================================================ मुख्यमंत्री चौहान ने करंज और केसिया का पौधा लगाया
सांसद श्री गजेद्र सिंह पटेल तथा बी-अ-ह्यूमन के प्रतिनिधियों ने भी किया पौध-रोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में करंज और केसिया के पौधे लगाए। खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, सदस्य जिला पंचायत धार श्री वीरेंद्र सिंह बघेल तथा बी-अ-ह्यूमन संस्था के श्री जीतेन्द्रमणि शर्मा, श्री अटल बिहारी शर्मा तथा श्री रणवेश शर्मा साथ थे।

संस्था पिछले पाँच वर्षों से देश और प्रदेश के कई संगठनों के साथ मिलकर नैतिकता के भावों को लोगों तक पहुँचाने का काम कर रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए 2000 पौधे लगाए हैं। संस्था का युवा संगठन ग्रामीण स्तर पर लोगों को अपने कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। बी-अ-हयूमन पर्यावरण, वृक्षा-रोपण, सुरक्षा और समाज से जुड़े सभी सामाजिक कर्त्तव्यों के लिए सदैव तत्पर रही है। संस्था का मानना है कि व्यक्ति के विचारों में मानवता होगी तो वो इस समाज, देश और दुनिया के सदैव हितैषी बनें रहेंगे।

पौधों का महत्व

आज लगाया गया करंज आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। केसिया को भारत में जंगली दालचीनी भी कहा जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
================================================================ मुख्यमंत्री चौहान ने दी वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी को बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय खिलाड़ी सुश्री मीराबाई चानू द्वारा सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने और आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। सुश्री मीराबाई चानू इम्फाल (मणिपुर) की निवासी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुश्री मीराबाई चानू ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
================================================================
todayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,selfemployement,employement,todayindianews24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.