• Wed. May 8th, 2024

प्रधानमंत्री, कल गुजरात के कच्छ में, गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानकदेव जी के गुरुपर्व समारोह को सम्बोधित करेंगे

प्रधानमंत्री, कल गुजरात के कच्छ में, गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानकदेव जी के गुरुपर्व समारोह को सम्बोधित करेंगे
todayindia,todayindia24,today indiaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सम्‍बोधित करेंगे। हर वर्ष 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत लखपत साहिब में गुरु नानक देव का गुरुपर्व मनाती है। अपनी यात्राओं के दौरान गुरु नानक देव लखपत में रुके थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी निशानियां रखी हैं जिनमें लकड़ी के जूते, पालकी और गुरुमुखी की पांडुलिपियां और चिह्नों की लिपियां शामिल हैं।

2001 में भूकंप के दौरान लखपत साहिब गुरूद्वारे को नुकसान पहुंचा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास किए थे। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व और गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के हाल के प्रयासों से उनकी श्रद्धा और आस्‍था परिलक्षित होती है।
============================Courtesy==========================
प्रधानमंत्री, कल गुजरात के कच्छ में, गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानकदेव जी के गुरुपर्व समारोह को सम्बोधित करेंगे
todayindia,todayindia24,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *