भू-माफियाओं से पीड़ित प्लाट धारकों ने न्याय और हक मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान का किया सम्मान
madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaइंदौर में भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक एवं सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। भू-माफियाओं से पीड़ित प्लाट धारकों ने अपने प्लाट का कब्जा मिलने पर इंदौर में आयोजित ‘घर का सपना-पूरा हुआ अपना’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न रहवासी संघों ने शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मान किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में कहा कि मुझे आभार एवं स्वागत की जरूरत नहीं है। नागरिकों की खुशी, मुस्कराहट एवं उनके चेहरे की चमक ही मेरा स्वागत है। मैं जनता का सेवक हूँ। मैं आपको न्याय दिलाने के लिये हूँ। मुझे जनता का आनंद एवं संतोष चाहिये। मैं जनप्रतिनिधियों का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे वास्तविक समस्याओं से अवगत कराया, जिससे कि मैं पीड़ितों को उनका हक एवं न्याय दिलवा सका हूँ। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि आम जनता को न्याय एवं अधिकार मिले। प्रदेश में किसी भी भू-माफिया को नहीं छोड़ा जायेगा। बेईमानों, बदमाशों, गुंडों को मध्यप्रदेश छोड़ देना चाहिये। जनता के साथ अत्याचार एवं अन्याय करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में धर्म स्वातंत्रय विधेयक पास हो गया है। बालिकाओं के साथ दुराचार एवं अनाचार करने वालों को इसके माध्यम से सख्त सजा मिलेगी। प्रदेश में सबको न्याय मिलेगा। प्रदेश में अब अलग तरह का राज और सरकार का अलग तरह का अंदाज है। सबको न्याय मिलेगा। राजधर्म का पूरा पालन होगा। शासन एवं प्रशासन सज्जनों के लिये फूल के समान कोमल एवं दुष्टों के लिये वज्र से ज्यादा कठोर है।
श्री चौहान ने भू-माफियाओं के विरूद्ध इंदौर में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश ही नहीं देश के लिये मिसाल होगी। उन्होंने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को कहा कि वे अन्य अधिकारियों को भी अपना प्रजेंटेशन दें। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करना हमारा फर्ज है। सभी को प्लाट का कब्जा दिलवाने एवं उनको मकान बनवाने में प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जायेगी।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन दशक के पीड़ितों को न्याय दिलवाया है। पीड़ितों की वर्षों की तपस्या आज लम्बे समय बाद शासन की दृढ़ इच्छा शक्ति से सफल हुयी है। प्रदेश में राज्य सरकार का संकल्प है कि हर आवासहीन का अपना घर होगा। भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जायेगी।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिस तत्परता से कठोर कार्रवाई की, वह सराहनीय है। यह मुहिम हर पीड़ित को उनका हक दिलाने तक जारी रहेगी। हर पीड़ित को प्लाट मिले, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा।
विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को न्याय दिलाना बहुत बड़ी चुनौती थी। समस्या जटिल थी। दृढ़ इच्छा शक्ति से प्लाट धारकों को न्याय दिलवाया गया। नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिये।
कार्यक्रम में पुष्प विहार कॉलोनी के प्लाटधारकों की ओर से आभार जताते हुए श्री नंदकिशोर मिश्रा ने कहा कि शब्दों में खुशी बंया नहीं की जा सकती है। हमें कल्पना से ज्यादा मिल गया। बहुत बड़ी पीड़ा से मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री जी महान है। असंभव को संभव कर दिखाया। हमने 30 से 35 साल तक बड़ा संघर्ष किया, दर-दर चक्कर लगाये, कोई बात करने को तैयार नहीं था। अब शासन–प्रशासन हमारे द्वार पर आकर समस्या हल कर रही है। पहले हम असुरक्षित थे, अब माफिया असुरक्षित है। मुख्यमंत्री जी ने माफियाओं का जाल तोड़ दिया है। लगता है अब राम राज्य आ गया है। हम पीड़ितों को न्याय मिला है। प्रशासन ने अतुलनीय सहयोग दिया है। इंदौर में भू-माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्रवाई देश के लिये उदाहरण है। इंदौर में हो रही कार्रवाई इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी।
इसी तरह महालक्ष्मी नगर के पीड़ितों की ओर से आभार जताते हुए श्री अरूण सक्सेना ने कहा कि हमारी 35 वर्ष पुरानी समस्या थी। युवा अवस्था में कई लोग सदस्य बने थे, वह अब बुजुर्ग हो गये, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं है। हमें बहुत दुख: होता था। हमारा हक पाने के लिये बहुत परेशानी उठाना पड़ी। जब हम पूरी तरह से निराश हो गये थे, ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर भू-माफियाओं के विरूद्ध शुरू हुए अभियान से आशा की नई किरण दिखायी दी। अब न्याय और हमारा हक मिलने से हमारे बुझे हुये जीवन में नयी रोशनी आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है।
अयोध्यापुरी कॉलोनी रहवासी संघ की ओर से आभार व्यक्त करते हुये श्री गौरीशंकर लाखोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं के विरूद्ध बड़ी एवं कड़ी कार्रवाई की है। शासन एवं प्रशासन की कार्रवाई से वर्षों से भटक रहे तीन सौ परिवारों के घरों का सपना साकार होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। दीपकुंज कॉलोनी की ओर से अभार व्यक्त करते हुये श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि 30 वर्ष से न्याय प्राप्त करने के लिये संघर्ष कर रहे थे। अब जाकर हमें न्याय मिला। कॉलोनी में तेज गति से विकास हो रहा है। अब हमारे घर का सपना साकार हो रहा है। दीपकुंज कॉलोनी को शहर की सबसे सुन्दर कॉलोनी बनाई जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में महालक्ष्मी नगर कालोनी में वर्षों से प्लाट की आस में बुजुर्ग और दिव्यांग हो गई वृद्धा श्रीमती अनिता डफाल के पास पहुँचकर चर्चा की। इस बुजुर्ग महिला को मुख्यमंत्री जी ने ढाँढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि उसका हक हर हाल में उसे दिलवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे निराश नहीं हो, शासन-प्रशासन द्वारा पूरी मदद दी जायेगी।
इस अवसर पर श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता तथा श्री राजेश सोनकर विशेष रूप से मौजूद थे।
“घर का सपना-पूरा हुआ अपना”
‘घर का सपना-पूरा हुआ अपना’ कार्यक्रम में 1000 सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शन किया।
1000 सोसायटियों में भू-माफियाओं से कब्जे वापस लिए गए।
शहर के बड़े भू-माफिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई है।
पहले चरण में 2239 भूखंडों की तीन कालोनियों की समस्या दूर कर पात्र हितग्राहियों को आधिपत्य दिया जाएगा।
अगले चार महीने में 12 सोसायटियों के लगभग 8-10 हजार सदस्यों की समस्या का निपटारा कर 35000-40000 करोड़ के भूखंड पात्र सदस्यों को दिए जायेंगे।
मजदूर पंचायत सोसयटी और देवी अहिल्या बाई सोसायटी के करीब तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1500 भूखंड मुक्त कराकार पात्र सदस्यों को दिये जा रहे हैं।
एक अप्रैल से 30 नवंबर 2020 तक भू-माफिया, गुंडें, बदमाश, जिन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, उन पर कई बड़ी कार्रवाईयां की गई।
इंदौर में कंप्यूटर बाबा, राजकुमार खटीक, प्यारे मिया, बबलू पंचर, शेख मुख्तियार, सुरेंद्र सांघवी, अश्विन सिरोलिया, शादाब उर्फ लंग्डा, फरहान खान, अकरम उर्फ चिटकू, नबाब खान, बब्बू उर्फ सुल्तान शेख, रमेश सिंह, विक्की यादव, बबलू उर्फ बलराम, अंकित, असलम उर्फ मोटा, संजू काना और संजय, नानू उर्फ जितेंद्र, रघुवीर उर्फ भोण्डी, शुभम उर्फ नेपाली, अलका, धरम उर्फ ठाणे, बबबू उर्फ सुल्तान शेख, छब्बू उर्फ साबिर शेख, मुस्ताख शेख, इस्लाम पटेल, मजहर, लक्की ठाकुर उर्फ हेमंत, सलमान, याकूब, मोनू, जिशान और अथहर बेग जैसे कई भू-माफिया/गुंडों/अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india