MSP,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री ने कहा–फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी जारी रहेगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष की कडी आलोचना करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति केवल विरोध पर आधारित है।
उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के तहत छह बड़ी परियोजनाओं का शुभांरभ करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि किसान इस देश में आजाद हों।
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कृषि उपज की सरकारी खरीद जारी रखने का भरोसा दिलाते हुए श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष को लोगों के बीच झूठ फैलाने की आदत छोड़ देनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने दोहराया कि बिचौलियों के खत्म होने के कारण काले धन की कमाई बंद होने की आशंका विपक्षी दलों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों का उद्देश्य किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज बेचने की आजादी देना है।
श्री मोदी ने कहा कि कृषि और श्रम सुधारों से श्रमिक, किसान, युवा और महिलाएं सशक्त होंगी।
===================
courtesy
=================
MSP,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india