covid 19 recovery rate,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक, अब तक 21,58,000 से अधिक लोग ठीक हुएकोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की दर और बेहतर हो रही है और अब तक 74.30 प्रतिशत लोग ठीक हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में 62,282 ठीक हो चुके हैं। इस तरह पूरे देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गई है। मृतकों की दर में तेजी से कमी आ रही है और अब यह संख्या 1.89 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 68,898 नये मामले सामने आए। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 29,05,823 तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में इस रोग से पीडि़त लोगों की कुल संख्या 6,92,028 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसको लेकर मृतकों की कुल संख्या 54,849 थी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद-आई सी एम आर ने कहा है कि कल तक तीन करोड़ 34 लाख 67 हजार 237 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से कल आठ लाख पांच हजार 985 लोगों की जांच की गई। पूरे देश में कोविड-19 नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशलाओं की संख्या बढ़कर एक हजार 504 हो गई है।
===========
courtesy
============
covid 19 recovery rate,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india