• Sat. Nov 23rd, 2024

solar eclipse,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
भारत के कई भागों में दहकती आग के छल्‍ले जैसा वलयाकार सूर्यग्रहण देखा गयादेश के विभिन्न भागों में आज वलयाकार सूर्यग्रहण देखा गया। सूर्यग्रहण वलयकार तब होता है जब चंद्रमा पृथ्‍वी से इतनी दूर हो जाता है कि उसका आकार सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता और सूर्य का केवल बाहरी हिस्‍सा ही दिखाई देता है। सूर्यग्रहण सवेरे दस बजकर तीन मिनट पर शुरू हुआ और दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर पूरा हुआ।

इस अद्भुत खगोलीय घटना के दौरान सूर्य दहकती आग के गोल छल्‍ले की तरह दिखाई देता है। देश के विभिन्‍न भागों में सूर्य की इस आकृति का नजारा किया गया। सूर्यग्रहण ऐसे समय में हुआ जब आज वर्ष का सबसे लम्‍बा दिन है।
==========
courtesy
===========
solar eclipse,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *