• Thu. Mar 28th, 2024

प्रधानमंत्री (narendra modi) पद फिर से संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। आज नई दिल्‍ली में विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच उच्‍च-स्‍तरीय आदान प्रदान के जरिए द्विपक्षीय संबंधों में आयी नयी तेजी को दर्शाती है।

प्रधानमंत्री (narendra modi) की मालदीव यात्रा तीन प्रमुख उद्देश्‍यों पर आधारित है। पहला, पड़ोसी देशों के साथ उच्‍चस्‍तरीय संबंध बरकरार रखना। दूसरा, मालदीव को विकास में भागीदार के रूप में उसकी आर्थिक विकास की गति में वृद्धि के लिए सहायता उपलब्‍ध कराना और तीसरा, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत करना है।

प्रधानमंत्री मोदी का इस महीने की 9 तारीख को श्रीलंका के दौरे का भी कार्यक्रम है। विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री की मालदीव और श्रीलंका की यात्रा से अपने पड़ोसियों को तरजीह देने और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के सिद्धांत के प्रति भारत की वचनबद्धता का पता चलता है।
==============================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.