• Sun. Apr 28th, 2024

तेलंगाना विधानसभा की आज जारी एक अधिसूचना में सदन में कांग्रेस के 12 विधायकों वाले गुट के तेलंगाना राष्‍ट्र समिति में विलय को मंजूरी दे दी गयी है। इसके साथ ही सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्‍या 18 से घटकर छह रह गयी है। इससे पहले आज इन बारह विधायकों ने इस बारे में अपने हस्‍ताक्षर युक्‍त पत्र सदन के अध्‍यक्ष श्रीनिवास रेड्डी को सौंपे। उधर, कांग्रेस विधायकों के एक गुट के टी आर एस में शामिल होने के प्रस्‍ताव से असहमति व्‍यक्‍त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष उत्‍तम कुमार रेड्डी और कुछ अन्‍य वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता विधानसभा परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने टी आर एस पर आरोप लगाया है कि वह दल बदल को बढ़ावा दे रही है और कांग्रेस विधायकों के गुट के विलय के प्रस्‍ताव को अलोकतांत्रिक करार दिया। बाद में कांग्रेस के इन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और नजदीक के पुलिस थाने में भेज दिया। आज के घटनाक्रम के बाद कांग्रेस का सदन में मुख्‍य विपक्षी पार्टी का दर्जा समाप्‍त हो जायेगा।
=======================================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.