• Mon. May 6th, 2024

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम पांच नगरों – दिल्ली, शिमला, मैसुरू, अहमदाबाद और रांची में आयोजित किये जा सकते हैं। केन्द्र सरकार ने इन नगरों की पहचान की है। प्रधानमंत्री पद के दूसरे कार्यकाल के लिये नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद सरकार का यह पहला विशाल सार्वजनिक आयोजन होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन नगरों के नामों का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा गया है जो 21 जून को आयोजित होने वाले प्रमुख समारोह के स्थल को अंतिम रूप देगा। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है तो दिल्ली में दूसरी बार योग का ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आयुष मंत्रालय ने लोगों को योग से जुड़े कार्यक्रमों और योग प्रशिक्षण देने वाले केंद्रों का पता लगाने के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले जारी किया गया है। आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह योग लोकेटर ऐप मानचित्र आधारित स्थान का पता लगाने वाला अनूठा ऐप है जो योग प्रशिक्षकों को भी पंजीकरण करवाने और बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा।
====================================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *