• Wed. May 1st, 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार सम्‍पन्‍न। मतदान रविवार को।

Byaum

May 18, 2019

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्‍त हो गया। इस चरण में सात राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश की उनसठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सभी पार्टियों के स्‍टार प्रचारकों ने अंतिम समय तक मतदाताओं को आकर्षित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश में प्रचार किया। खरगोन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने किसानों, छोटे दुकानदारों, खेतीहर मजदूरों और 60 साल से अधिक आयु के व्‍यक्तियों को नियमित मासिक पेंशन देने के वायदे को दोहराया है।

उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता में वापसी के बाद सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि जब तक भाजपा सत्‍ता में है कोई भी व्‍यक्ति वनवासी, आदिवासी समुदाय की जमीन छीन नहीं सकता।
====================
Courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.