• Sat. Apr 27th, 2024

राज्यसभा में भी सवर्ण आरक्षण बिल पास, पक्ष में 165 और विरोध में 7 वोट पड़े,सरकार ने कहा- राज्यों में भी लागू होगा कोटा(todayindia)

(todayindia)लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी 124वां संविधान संशोधन विधेयक पारित हो गया।
राज्यसभा में सवर्ण आरक्षण पर संविधान संशोधन बिल पास। पक्ष में 165 और विरोध में 7 वोट पड़े। अब ये बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाएगा। (todayindia)(todayindia)
राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद विधि मंत्रालय इसे अधिसूचित करेगा और यह कानून बन जाएगा।
सवर्णों को नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने से जुड़े इस बिल पर राज्यसभा में बुधवार को करीब 8 घंटे चर्चा हुई और 30 से ज्यादा नेताओं ने अपनी बात रखी। (todayindia)




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.