• Sat. Mar 15th, 2025

होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
yogiadityanath,upcm,uttarepradeshउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है। गोरखपुर में होलिका दहन उत्सव समिति के भक्त प्रह्लाद शोभा यात्रा पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्त प्रह्लाद के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए सभी को सद्मार्ग पर चलना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने लोगों से हजारों वर्षों की सनातन परंपरा का पालन करते हुए सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि सौहार्द से त्योहार का उत्साह और उमंग कई गुना बढ़ जाती है। मुख्‍यमंत्री ने लोगों से बिना सहमति के किसी पर रंग न लगाने का भी आग्रह किया।
=====================================Courtesy=====================
होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
yogiadityanath,upcm,uttarepradesh

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *