• Sat. Oct 5th, 2024

दिल्ली के उपराज्यपाल वी0 के0 सक्सेना से मिलीं आतिशी, मुख्यमंत्री पद के लिए पेश किया दावा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी0 के0 सक्सेना से मिलीं आतिशी, मुख्यमंत्री पद के लिए पेश किया दावा
atishi,delhichiefminister

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज शाम दिल्ली के उपराज्यपाल वी0 के0 सक्सेना से मुलाकात की और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया। पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। उन्‍हें दिन में आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्‍मति से नेता चुना गया।

बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने संवाददाताओं को बताया कि सुश्री आति‍शी अगला विधानसभा चुनाव होने तक दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री बनी रहेंगी। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि दिल्‍ली में इस साल अक्‍तूबर-नवम्‍बर में ही चुनाव कराये जाएं। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह आम आदमी पार्टी को खत्‍म करने की साजिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्‍द केजरीवाल ने आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। श्री केजरीवाल ने शाम को उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया।

भाजपा ने आतिशी को मुख्‍यमंत्री बनाये जाने की घोषणा पर तंज करते हुए कहा है कि सिर्फ चेहरा बदल लेने से पार्टी का चरित्र नहीं बदलेगा। भाजपा के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है, पार्टी को पिछले दस वर्षों के दौरान श्री केजरीवाल के शासन में हुए भ्रष्‍टाचार का जवाब देना होगा।
=======================================Courtesy===================
दिल्ली के उपराज्यपाल वी0 के0 सक्सेना से मिलीं आतिशी, मुख्यमंत्री पद के लिए पेश किया दावा

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *