• Sat. Apr 20th, 2024

सभी 230 विधानसभाओं में एक-एक पूर्णकालिक मिशन 2018 की तैयारी में जुटेगा: कवठेकर

14/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविन्द कवठेकर ने बताया कि ओरछा में चल रहे तीन दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता, विस्तारक वर्ग 14 अगस्त को संपन्न होगा। समापन राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश 14 अगस्त में करेंगे। वर्ग का उदघाटन 12 अगस्त को पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने करते हुए पूर्णकालिक विस्तारकों को पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन से रूबरू कराया। पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। कार्ययोजना के तहत समूचे देश में हर विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्णकालिक विस्तारक तैनात होगा जो मिशन 2018, मिशन 2019 की तैयारी में जुटेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने 13 अगस्त को सत्र को संबोधित किया। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने विस्तारकों से आग्रह किया कि वे विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के ढांचागत संगठन का चाक चौबंद रखेंगे। सामाजिक समीकरण पर चैकस नजर रखें।
उन्होंने बताया कि वर्ग में 135 समयदानी विस्तारक पूर्णकालिक कार्यकर्ता भाग ले रहे है। उन्हें संगठन के अलावा सोशल मीडिया का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 9 सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने समयदानी कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। इसके पूर्व पूर्णकालिक समयदानियों का एक वर्ग हो चुका है। वर्ग के समापन के बाद इन्हें विधानसभा क्षेत्र की जवाबदेही सौंपी जायेगी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.