• Sat. Apr 20th, 2024

म.प्र. में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में हुआ बेहतर काम : श्री वैंकेया नायडू

मंत्री श्रीमती माया सिंह मिशन की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हुई शामिल
भोपाल : बुधवार, मई 31, 2017
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह नई दिल्ली में दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेहतर काम किया है।

श्री नायडू ने कहा कि मध्यप्रदेश ने शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कर गरीबों की मदद की है जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि में रहते थे।

श्रीमती माया सिंह ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में लगभग 22 हजार 881 हितग्राहियों को तथा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 23 हजार 634 हितग्राही को लाभांवित किया गया। श्रीमती सिंह ने श्री वैंकेया नायडू से आग्रह किया कि मिशन का विस्तार किया जाकर और विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाये। श्री नायडू ने इस संबंध में उचित निर्णय लेने के लिये आश्वस्त किया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.