• Sat. May 4th, 2024

जिले के सबसे पहले निर्मित हुए प्रधानमंत्री आवासों का कलेक्टर ने कराया गृह प्रवेश

सतना | 31-मई-2017
नागौद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खम्हरियाखुर्द के ग्राम पनास में जिले के पहले दो प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को ग्राम पनास में समारोहपूर्वक जिले के सबसे पहले पूर्ण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवासों में रंगलाल रावत और पंचोली कोरी का गृहप्रवेश जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा उमेशप्रताप सिंह और कलेक्टर नरेशपाल ने फीता काटकर कराया। उन्होंने पनास गांव में जिले के सबसे पहले आवास निर्मित करने पर सरपंच, सचिव और हितग्राहियों को बधाई दी।
ग्राम पनास में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के गृहप्रवेश कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कलेक्टर नरेश पाल ने कहा कि ग्राम पंचायत खम्हरियाखुर्द के शेष 30-35 शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूरा कर ग्राम पंचायत को आडीएफ घोषित करायें। ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने पर अधोसंरचना विकास के लिए डीपीआर तैयार कर विकास के और काम कराये जा सकेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधासिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत खम्हरियाखुर्द में सामुदायिक भवन के लिए जिला पंचायत से 10 लाख रूपये स्वीकृत किये जायेंगे। वन समिति के सभापति उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत के खिलाडी बच्चों को खेल किट उपलब्ध कराने तथा खेल मैदान के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत पुष्पराज बागरी सरपंच रामगोपाल बागरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अनूप कुमार सिंह, एसडीएम दीपक वैद्य परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जिले में संबसे पहले प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण कर लेने पर हितग्राही रंगलाल रावत और पंचोली कोरी तथा सरपंच सचिव, रोजगार सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *