29/05/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सफल तीन वर्ष के कार्यकाल में विपक्ष को हताश किया है। इसका चरम तो तब सामने आया जब कांग्रेस द्वारा अमीर परस्त होने का आरोप भी मोदी की गरीब परस्ती के रूप में जनता के सामने आया। एनडीए सरकार ने अरबपतियों द्वारा लिये गये लाखों करोड़ रू. का डूबन्त खाते से निकालने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन में कड़े संशोधन कर वसूली के लिए कड़े कदम उठाये और पहली बार 28 करोड़ लोगों को भारतीय अर्थव्यवस्था से जोड़कर बैंक के दरवाजे समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए खोल दिये।
उन्होनें कहा कि देश के जाने-माने अर्थशास्त्री जो कल तक नोटबंदी की आलोचना कर रहे थे, कालेधन के सृजन पर लगी रोक, भ्रष्टाचार पर लगाम और आतंकवाद के वित्तीय पोषण के द्वार बंद होने पर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का गुणगान करने को विवश हुए है। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार की नीतिगत अस्त-व्यस्तता मोदी सरकार को विरासत में मिली थी, उसे मोदी सरकार ने चुनौती को अवसर में बदला। श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकूलता को अनुकूलता में बदलने का जो साहसिक कार्य किया है। कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार ने भी श्री नरेन्द्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी विनम्रता से अपने विपक्षी दलों को भी मात दे दी है, उनकी जितनी आलोचना की गयी, मोदी की सफलता का ग्राफ उतना ही बढ़ता गया। उन्होनें देश में वंशवादी धारा से अलग विकास की धारा से सबको जोड़ा है। अलग पंथों और वादों से हट कर उन्होनें भारत पंथी धारा को जन्म देकर लोकप्रियता हासिल की है।