• Mon. May 6th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,covid,covidnews,covidupdate

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड स्थिति, संक्रमण से निपटने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचे की तैयारियों और टीकाकरण अभियान की स्थिति के आकलन के लिए कल एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। कुछ देशों में कोविड संक्रमण में तेज़ी आने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए प्रत्‍येक व्यक्ति से कोविड मानकों का पालन करने का अनुरोध किया है।

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से हवाई अड्डों पर निगरानी उपायों पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों को कोविड समर्पित संस्थानों में बुनियादी ढांचे की तैयारी, ऑक्‍सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन उत्‍पादन संयंत्र, वेंटिलेटर और मानव संसाधन की तैयारियों की जांच करने को कहा और परीक्षण और जिनोम सिक्‍वेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्‍यों को भी प्रतिदिन के आधार पर कोविड जांच नमूने भेजने को कहा।

प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि दवा, टीके और अस्‍पतालों में बिस्‍तरों की पर्याप्‍त उपलब्‍धता है और आवश्‍यक दवाओं और इनकी कीमतों पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी। नसीम की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विजयलक्ष्मी कासोटिया।

देश में कल समाप्त हुए सप्ताह में कोविड संक्रमण दर शून्‍य दशमलव एक चार प्रतिशत रह गयी है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया, नागरिक उड्यन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
=======================Courtesy==================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,covid,covidnews,covidupdate

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *