• Sun. Sep 29th, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन को देंगे अनेक सौगातें
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india41 ग्राम पंचायतों को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि-पूजन करेंगे। बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा इस वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। इकाई के पूर्ण होने पर 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान तहसील महिदपुर के पं. सूर्यनारायण संकुल में निर्मित ऑडिटोरियम का ई-लोकार्पण करेंगे। साथ ही माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान भी करेंगे। साथ ही 52 करोड़ रूपये की लागत के स्मार्ट सिटी के विभिन्न 8 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

बेस्ट कॉर्पोरेशन वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को सोयाबीन प्लांट की जमीन पर जिस अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का निर्माण बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उज्जैन प्रोजेक्ट में इस कंपनी की वस्त्र निर्माण सहयोगी इकाई द्वारा 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। यहाँ पर एक हजार गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग मशीनों का प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के लगने से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। प्‍लांट का कार्य 31 मार्च 2022 के पूर्व बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *