• Thu. Nov 21st, 2024

(todayindia) पेड़ो को काटकर विधायक विश्राम गृह निर्माण के खिलाफ भोपाल में नुक्कड़ नाटक |

Byaum

Nov 27, 2019

(todayindia) पेड़ो को काटकर विधायक विश्राम गृह निर्माण के खिलाफ भोपाल में नुक्कड़ नाटक |
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स २२ एकड़ जमीन पर लगे पेड़ो को काटकर विधायक विश्राम गृह निर्माण के खिलाफ मंगलवार को भोपाल में अलग -अलग ५ स्थानों पर हरियाली बचाने का सन्देश देने वाले नुक्कड़ नाटक ‘भोपाल बचाओ ‘ का मंचन किया गया | नाटक का स्लोगन था ‘ अरेरा(todayindia)हिल्स की २२ एकड़ का जंगल कटने नहीं देंगे , नई एमएलए क्वाटर बनने नहीं देंगे ‘
रविंद्र नाट्य ग्रुप के अध्यक्ष राजेश भदौरिया ने बताया की स्मार्ट सिटी के नाम पर अरेरा हिल्स के जंगलो को काटकर यहाँ विधायक विश्राम गृह बनाना चाह रही है | हमारी यह मांग  है की जंगल को नहीं काटा जाए , पुराने विधायक विश्राम गृह के स्थान पर नए बनाये जा सकते है | उन्होंने यह भी कहा की दिल्ली से बढ़ते प्रदुषण की खबरे आ रही है तो दूसरी तरफ भोपाल में बेहिसाब पेड़ो की कटाई हो रही है |
नुक्कड़ नाटक अगले कुछ दिन और जारी रहेंगे |
इन नाटकों में भोपाल में काटे गए पेड़ो पर भी नाराज़गी दिखाई जा रही है | कहानी में बताया है की लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे है | लोगो के फेपड़े प्रदूषण से खराब हो रहे है |(todayindia)
==================
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *