नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ शनिवार को सवेरे साढ़े 10 बजे फैसला सुनाएगी।(AYODHYAVERDICT)(ayodhyacase)(Ram mandir)(todayindia)(today india news)(today india)(breaking news)(latest news)(today india match)(bollywood news)
संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने, अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि 3 पक्षकारों (सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान) के बीच बराबर-बराबर बांटने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर 6 अगस्त से रोजाना 40 दिन तक सुनवाई की थी। इस दौरान विभिन्न पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की थीं।(AYODHYAVERDICT)(ayodhyacase)(Ram mandir)(todayindia)(today india news)(today india)(breaking news)(latest news)(aydhya verdict)(ayodhya dispute)(ram janm bhoomi)(ram janm bhoomi vivad)
=======================
courtesy