कैफे कॉफी डे के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम कृष्णा के दामाद वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं।
दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो ड्राइवर ने पुलिस से संपर्क कर उनके लापता(VG Siddhartha)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) होने की शिकायत दर्ज कराई।’ 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।
सिद्धार्थ के लापता होने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि हर वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है, कानून को मुझे और केवल मुझे जवाबदेह रखना चाहिए।
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने शाह को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें कैफे कॉफी डे के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी है |(VG Siddhartha)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=====================
courtesy