अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उसपर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि ये बड़े प्रतिबंध कल से लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक ईरान अपना इरादा नहीं बदलता उस पर आर्थिक दबाव जारी रहेगा। ईरान ने घोषणा की थी कि वह(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाई गई सीमा को नहीं मानेगा। 2015 में विश्व के प्रमुख देशों के साथ परमाणु समझौते के तहत उसके लिए समृद्ध यूरेनियम भंडार की सीमा तय की गई थी। लेकिन पिछले वर्ष अमरीका इस समझौते से अलग हो गया और उसने ईरान पर प्रतिबंध फिर बहाल कर दिए।(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
====================
courtesy