• Fri. Nov 22nd, 2024

योग(international yog diwas) भारत का विश्व को अनुपम उपहार : शिवराजसिंह चौहान (shivrajsingh chouhan)

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय एवं प्रदेश अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में किया योग
जिला और मंडल केन्द्रों तक हुए सामूहिक योग के कार्यक्रम
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में सामूहिक योग का आयोजन हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योग किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने संसद(international yog diwas)(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)(shivrajsingh chouhan)

भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों और मंडल केन्द्रों पर योग दिवस पर सामूहिक योग के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

प्रदेश कार्यालय में सामूहिक योग के पश्चात शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि योग भारत का विश्व को अनुपम उपहार है। इससे मनुष्य का शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने योग का वैश्वीकरण किया है। उन्होंने कहा कि 190 देशों में योग किया जा रहा है। महर्षि पतंजलि ने स्वस्थ और निरोग रहने का ये अनुपम उपहार देश और दुनिया को दिया है। बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और जग्गी वासुदेव जैसे कई महर्षि हैं, जिन्होंने योग को दुनिया मे पहुँचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता दी है।

सामूहिक योग में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री भगत सिंह कुशवाह, श्रीमती सीमा सिंह, श्री शिवराज सिंह डाबी, श्री अंशुल तिवारी, श्रीमती सरिता यादव, श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।(international yog diwas)(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)(shivrajsingh chouhan)(lokendra parashar)



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *