एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया
स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन
भोपाल, दिनांक 03.06.2019 जयप्रकाश चिकित्सालय में नवजात शिशु की चिकित्सा सेवाओं के अभाव में असमय मौत के विरोध में प्रदर्शन एवं घेराव किया स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला भी दहन हुआ।(todayindia)जिला अध्यक्ष विकास विरानी ने मुख्य मंत्री कमलनाथ से मांग करते हुए कहा कि तुलसी सिलावट को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। ऐसे लापरवाह मंत्री जनता के प्रति लापरवाही करते हुए एक नवजात शिशु धरती में आने से पहले काल के गाल में समा गया | भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेंद्र मुखरैया ने कहा कि जेपी हॉस्पिटल, हमीदिया हॉस्पिटल सभी जगह लापरवाही पूर्वक कार्य हो रहा है। ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जाचक एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती हंस कुंवर ने कहा कि पूर्व सरकार जननायक शिवराज सिंह चौहान के योजनाओं के सारी योजनाओं को जिस तरह से कमलनाथ सरकार ने बंद किया है। आज उनकी योजनाओं को जनता याद करके कांग्रेस की सरकार को कोस रही है। आज जननी सुरक्षा योजना प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा को जो मामा शिवराज सिंह सरकार में मिलता था इस निकम्मी सरकार ने सब बंद कर दिया अब तो इस सरकार को जाना ही पड़ेगा। चिकित्सा की जो योजनाएं थी अगर वह योजना सरकार द्वारा दी जाती तो आज वह नवजात शिशु मृत्यु के कगार में नहीं होता।
भारतीय जनता पार्टी, जिला भोपाल की महिला मोर्चा एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बिगड़ती चिकित्सा व्यवस्थाओं के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री के निवास का घेराव किया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने के बाद से ही स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई हैं। भोपाल में बीमारियों की त्राहिमाम मची हुई है, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं कमलनाथ सरकार की नींद खोलने के लिए यह प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर जिले के मंत्री श्री सुधीर जाचक मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता कार्यालय मंत्री श्री सुनील यादव श्री बरिस्ता रावत श्री इंदर राजपूत श्री हरीश कुमार श्री गोपाल पाटीदार डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा श्री पवन दुबे श्री दिवाकर उपाध्याय श्री प्रसाद मिश्रा श्री पूनम उपाध्याय श्री विवेक सक्सेना श्री उमेश तिवारी श्री ब्रेन त्रिपाठी श्री हरीमत विश्वकर्मा श्री निखिलेश मिश्रा श्री आशुतोष तिवारी श्री भगवत सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार विश्वकर्मा श्री महेश शाक्य श्री दीपक शर्मा श्री राजीव श्रीवास्तव श्री दलजीत सिंह श्री राहुल पचौरी श्री विजय राजपूत पीयूष महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती हंस कुंवर श्रीमती सविता यादव श्रीमती संगीता मिश्रा श्रीमती रुकमणी मालवीय श्रीमती कौशल्या रजक श्रीमती सुषमा बवीसा पर उपस्थित थे।
(todayindia)