घटना की रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश
भोपाल : सोमवार, जून 3, 2019
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज भोपाल के शासकीय जे.पी. हॉस्पिटल पहुँचकर लेबर रूम जाते समय श्रीमती सुजीता राठौर की 27 सप्ताह की प्रीमेच्यूर डिलेवरी फर्श पर होने की घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घटना को दु:खद बताते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि पूरी रिपोर्ट दो दिन में(todayindia)प्रस्तुत करें। श्री सिलावट ने कहा कि हॉस्पिटलों में ऐसी पुख्ता व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
मंत्री सिलावट हॉस्पिटल में उपचाररत श्रीमती सुजीता राठौर से भी मिले और स्वास्थ्य तथा उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि श्रीमती राठौर का पूर्ण स्वस्थ होने तक पूरा इलाज किया जाये और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो।(todayindia)
जे.पी. हॉस्पिटल को मॉडल हॉस्पिटल बनाया जायेगा
मंत्री श्री सिलावट ने हॉस्पिटल में ओपीडी, पैथालॉजी लैब, सिटी स्केन, एक्स-रे और इमरजेन्सी कक्षों का निरीक्षण भी किया। मरीजों से भी मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। श्री सिलावट ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि जे.पी. हॉस्पिटल को मॉडल हॉस्पिटल बनाया जायेगा।
(todayindia)