भोपाल : रविवार, मई 26, 2019
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक जिले में बनाई गई कार्य-योजना पर गंभीरता से अमल करने के निर्देश दिए गए हैं। पांसे आज निवास पर अधिकारियों के साथ प्रदेश में पेयजल समस्या निराकरण के प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।(todayindia)(madhyapradesh news)(drinking water)(drinking water problem)
मंत्री पांसे ने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में हुई कम वर्षा से गिरते भू-जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का अधिक से अधिक संग्रहण किया जाए। उन्होंने प्रदेशवासियों के सहयोग से जल संग्रहण कर जन-जागृति अभियान चलाने को कहा।(todayindia)(madhyapradesh news)(drinking water)(drinking water problem)
पेयजल स्रोतों पर कार्यशाला 28 को
पांसे ने बताया कि पेयजल स्रोतों के बेहतर इस्तेमाल विषयक कार्यशाला 28 मई को भोपाल में होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
(todayindia0(madhyapradesh news)(drinking water)(drinking water problem)