• Fri. Nov 22nd, 2024

(todayindia)(shivrajsingh Chouhan)(Sadhvi pragya)(digvijay singh)मोदीजी ने दस दिशाओं में विकास किया, दिग्विजय सिंह ने बंटाढार किया था : शिवराज सिंह चौहान

(todayindia)(shivrajsingh)(Sadhvi pragya)(digvijay singh)(देशद्रोहियों और आतंकवादियों का साथ देने वाले दिग्विजय सिंह को जबाब देना होगा
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए सभाएं 
भोपाल। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दसों दिशाओं में विकास किया है, लेकिन मिस्टर बंटाढार ने प्रदेश को कंगाली की राह पर लाकर खड़ा कर दिया था। अब ये मिस्टर बंटाढार प्रदेश को बर्बाद करने के बाद भोपाल के लिए(todayindia)(shivrajsingh Chouhan)(Sadhvi pragya)(digvijay singh) विजन डॉक्यूमेंट लेकर आए हैं। दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में 10 साल तक सरकार चलाई, लेकिन तब तक प्रदेश का ख्याल नहीं आया। बर्बाद करके रख दिया भोपाल सहित पूरे प्रदेश को। राजधानी में लोगों को चिमनियां और लालटेन खरीदना पड़ा। अब वे भोपाल के लिए विजन डॉक्यूमेंट लेकर आए हैं। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे गुरूवार को भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में गोविन्दपुरा और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में रोड शो और सभाओं को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सेवनिया गौंड में भी सभा को संबोधित किया और इसके बाद भीमनगर में पदयात्रा निकाली।(todayindia)(shivrajsingh Chouhan)(Sadhvi pragya)(digvijay singh)

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस भगवा को आतंकवाद बता रहे हैं, लेकिन आतंकवादियों को किसने मान-सम्मान दिया ये भोपाल की जनता अच्छी तरह से जानती है। दिग्विजय सिंह ओसामा को ओसामाजी कहते हैं। उन्होंने राजधानी को सिमी का गढ़ बना दिया। अब वे झूठा प्रचार-प्रसार करवाकर राजधानी की जनता को गुमराह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों और आतंकवाद का साथ देने वाले दिग्विजय सिंह को भोपाल की जनता को जबाब देना होगा।(todayindia)(shivrajsingh Chouhan)(Sadhvi pragya)(digvijay singh)

बेटियों के हाथ पीले नहीं हुए

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेटियों के पीले हाथ नहीं हुए। कमलनाथ सरकार ने गरीबों के लिए बनाई योजनाओं को बंद कर दिया है। ये सरकार गरीबों का भला नहीं चाहती है। ये तो सिर्फ पैसा कमाने में लगे हुए हैं। इनका एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है हर तरफ से पैसा लाओ। इस मौके पर गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद रहे।(todayindia)(shivrajsingh Chouhan)(Sadhvi pragya)(digvijay singh)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *