भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की अनुशासनात्मक समिति से भाजपा नेताओं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनन्त हेगड़े और नलिन कतील को नाथूराम गोडसे से संबंधित विवादास्पद टिप्पणी करने पर कारण बताओ नोटिस देने को कहा है। उन्होंने समिति से दस दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक ट्वीट में शाह ने कहा कि इन नेताओं की टिप्पणियां उनके अपने विचार हैं और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इनकी टिप्पणियां पार्टी की विचारधारा और मर्यादा के खिलाफ हैं और इस मामले को गम्भीरता से लिया गया है।
====================================
Courtesy