भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा-
ये जो प्यार ये आशीर्वाद काशी वासियों ने दिये हैं। मैं हृदयपूर्वक उनका आभार व्यक्त करता हूँ और मैं सभी मतदाताओं से प्रार्थना करूंगा कि सभी मतदाता जहाँ-जहाँ चुनाव बाकी हैं। सभी चरण में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से एक लोकतंत्र के उत्सव के रूप में हमारे देश के मतदाता मतदान करें।
नरेन्द्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव चुनाव मैदान में हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले शहर कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का आशीर्वाद लिया और फिर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मोदी के नामांकन के प्रस्तावको में डोम राजापरिवार के जगदीश राजा और वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता भी शामिल थे। जिसके घटक दलों के तमाम वरिष्ठ नेता अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जनतादल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, एआईएडीएमके पार्टी की ओर से पन्नीर सेल्वम, लोक जनशाक्ति पार्टी के रामविलास पासवान और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी शामिल थी। कई केन्द्रीय मंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहें।
===============================
Courtesy