श्रीलंका के पूर्वी प्रांत निन्तावुर में इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए हैं। एक नागरिक की भी मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी पर छापामारी की थी जिसके जवाब में उग्रवादियों ने गोलीबारी की। कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है और सुरक्षाबलों की कार्रवाई चल रही है। इसके पहले नज़दीकी क्षेत्र में छापामारी में सुरक्षाकर्मियों ने काफी सारे विस्फोटक और आई.एस.आई.एस. से जुड़े वर्दी और बैनर बरामद किये। राष्ट्रपति सिरीसेना ने कहा है कि आई.एस.आई.एस. से जुड़े लगभग 140 उग्रवादी देश में हो सकते हैं और उनकी धर पकड़ के लिए सघन अभियान जारी है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने रविवार हमलों की सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए देश से क्षमा मांगी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरूप से वहां तरणताल में डूबे एक इंजीनियर और उनके बेटे के पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत भेजने का प्रबंन्ध करने को कहा है। विदेश मंत्री ने उच्चायुक्त से कहा कि धन की कमी के कारण भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर भेजे जाने में देरी नहीं होनी चाहिए। एक तरणताल में उत्तर प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रामनिवास मिश्रा और उनके छोटे बेटे की डूबने से मौत हो गई थी जबकि उनके बड़े बेटे की हालत नाजुक है। सदमे के कारण उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।
अमरीका ने श्रीलंका की यात्रा के संबंध में अपने नागरिकों के लिए चिन्ता का स्तर बढ़ा दिया है। अमरीका ने रविवार के बम विस्फोटों के मद्देनजर नागरिकों से लंका की यात्रा पर जाने से पहले पुनर्विचार करने को कहा है। बम विस्फोटों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे।
एक परामर्श में कहा गया है कि आतंकवादीं पर्यटन स्थलों और बड़े बस अड्डों और रेल स्टेशनों, होटलों, पूजा स्थलों और आयोजन स्थलों को निशाना बनाकर हमला कर सकते हैं।
=============================
Courtesy