• Fri. Nov 22nd, 2024

साध्वी प्रज्ञा ने दूसरी बार अपना नामांकन भरा (todayindia)मध्यप्रदेश समाचार डायरी (24/04/19)

मध्यप्रदेश समाचार डायरी (24/04/19)
(todayindia) भोपाल लोकसभा सीट की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मंगलवार को दूसरी
बार नामांकन भरा | मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओ और साधू संतो के साथ एक बड़ी रैली के रूप में में वे नामांकन फार्म भरने पहुँची | एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने शुभ मुहूर्त में नामांकन भरा था | रैली के पहले सोमवारा भवानी चौक पर एक रैली हुई | रैली को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सम्बोधित (todayindia) किया |
डमी उम्मीदवार के रूप में आलोक संजर ने भी नामांकन भरा |

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर  को  काले झंडे दिखाए
साध्वीप्रज्ञा ठाकुर नामांकन जमा करने जा रही थी उसे समय एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू भटनागर ने काले झंडे दिखाए | बीजेपी कार्यकर्त्ता इसे देखकर भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी | पुलिस भटनागर को ठाणे ले गयी |

बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की शिकायत चुनाव आयोग से की
बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की शिकायत चुनाव आयोग से की है | बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा की २१ अप्रैल को भोपाल की चुनावी सभा में राजयपाल अजीज कुरैशी ने भाषण में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह में खिलाफ जो अशिष्ट भाषा का उपयोग किया था वह घोर आपत्तिजनक है | उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए |

दिग्विजयसिंह करेंगे पदयात्रा
भोपाल लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह आगामी ५ मई से पदयात्रा शरू करेंगे | पदयात्रा हुजूर विधानसभा के बैरागढ़ से प्रारम्भ होगी | दिग्विजयसिंह सुबह ९ बजे से १२ बजे दोपहर तक और शाम ५ बजे से रात ८ बजे तक पदयात्रा करेंगे | पदयात्रा की जिम्मेवारी मंत्री पी सी शर्मा और जिला कांग्रेस को दी है |

पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है की आपकी पार्टी की प्रत्याशी कहती है की उसे मैंने श्राप दिया और वह सवा महीने में मर गया | असीमानंद और इंद्रेश कुमार शहीद हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ाते है , उन्हें शैतान कहते है आप चुप क्यों है |

भोपाल एम्स में कार्यशाला
वायरल बुखार सर्दी जुखाम में जरूरत नहीं होने पर भी कुछ डॉक्टर मरीजों को एंटीबायोटिक दवाइयां देते है | एंटीबायोटिक का उपयोग तत्काल रोकना होगा | डॉक्टर जानते है की एंटीबायोटिक के बिना भी बीमारी ठीक हो सकती है | लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है | ऐसे में डॉक्टर को भय रहता है वह मरीज को खो देगा |
इस कारन जरूरत नहीं होने पर भी मरीज को एंटीबायोटिक दवाये देते है |
यह जानकारी डॉक्टर पंकज शुक्ला ने वर्कशॉप में दी | शुक्ला ने जिलों से आये डॉक्टरों को बताया की बुखार के ८० प्रतिशत केस वायरल के होते है | इनमे मरीज को एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं होती है | फिर भी लिखी जा रही है | जो चिंता का विषय है |
एंटीबायोटिक का सीमित उपयोग करने एक्शन प्लान पर भी वर्कशॉप में चर्चा होगी | इसके लिए स्वास्थय विभाग स्टेट एक्शन प्लान बनाने जा रहे है | इसकी पहले बैठक २९ अप्रैल को बुलाई गयी है |

रायसेन में किसानो ने चक्का जाम किया
रायसेन में कृषि उपज मंडी के चना खरीदी केंद्र पर मंगलवार को चना खरीदी रोकने पर किसानो ने चक्का जाम किया | इस बात को लेकर किसान आक्रोशित हो गए | उन्होंने मंडी सचिव को चना खरीदी नहीं होने के बारे में बताया पर निराकरण नहीं होने पर आक्रोशित किसानो ने नेशनल हाईवे १४६ पर बैठ गए | पुलिस ने किसानो को समझाकर हाईवे पर से हटाया |

दो माह की बेटी का शव रिसर्च करने के लिए ऐम्स भोपाल में दान किया
भोपाल – दिल में छेद की बीमारी के कारण मृत दो माह की बेटी का शव एक पिता ने ऐम्स भोपाल में रिसर्च के लिए दान कर दिया | विदिशा के रहने वाले रामस्वरूप सोनी के घर १३ फरवरी २०१९ को जुड़वाँ नवजात का जन्म हुआ | इसमें एक बेटा और एक बेटी थी | बेटी के दिल में छेद की बीमारी थी | उसका इलाज भोपाल के अस्पताल में चल रहा था | जहाँ सोमवार को उसकी मौत हो गयी |
दूसरो को दिल में छेद की बीमारी की वजह से अपनी बेटी और बच्चो को न गवाना , इसलिए रिसर्च के लिए उसने भोपाल ऐम्स में बेटी के शव को दान करने का निर्णय लिया |

ग्वालियर – बीना पैसेंजर के इंजन में आग लगी
ग्वालियर से बिना जा रही ट्रैन नंबर ५१८८४ ग्वालियर – बीना पैसेंजर के डीज़ल इंजन में मंगलवार दोपहर सिलावटी और गुना स्टेशन के बीच आग लग गयी | ड्राइवर ने ट्रैन रोक दी दहशत में यात्री नीचे उतर आये |
फायर ब्रिगेड ने इंजन की आग बुझाई | दूसरा इंजन बुलाकर ट्रैन को गुना रवाना किया |

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर पिक एंड ड्राप पर नहीं देना होगा शुल्क
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर मंगलवार से पार्किंग शुल्क में संशोधन किया गया है | पिक एंड ड्राप को निशुल्क कर दिया गया है | टर्मिनल के सामने पार्किंग करने पर २०० रूपये का जुरमाना लगाया जायेगा | अब यदि यात्री के परिजन किसी को लेने या छोड़ने एयरपोर्ट जाते है तो उनको कोई शुल्क नहीं देना होगा |

पूर्व मंत्री पारस जैन को बंगले से बेदख़ली का नोटिस
पूर्व मंत्री पारस जैन को सरकार ने सरकारी बंगला खाली न करने पर बेदख़ली का नोटिस थमा दिया है | पूर्व बीजेपी सरकार में पारस जैन ऊर्जा मंत्री थे |

भोपाल नगर निगम ने विश्व पुस्तक दिवस पर किताब घर की योजना प्रारम्भ की
नगर निगम भोपाल ने विश्व पुस्तक दिवस पर किताब घर की योजना प्राम्भ की है | इसके तहत भोपाल के २० अलग-अलग जगहों पर पुस्तक पात्र रखवाए है | इसमें लोग पुरानी किताबो को  डाल सकते है | किताबो के साथ आधी उपयोग की हुई नोटबुक भी डाल सकते है | स्कूल कॉलेज के विद्यार्थीओ के पुस्तके एवं नोटबुक जो जो रद्दी में बेच दी जाते है , उन्हें पुस्तक पात्र में डाला जा सकता है , ताकि किसी अन्य के उपयोग में आ जाए | नगर निगम सहयोगी संश्थाओ के मदद से जरूरतमंदो तक पहुचायेगा | किताब घर योजना का शुभारम्भ मुख्य सचिव मोहंती ने पुस्तके दान करके किया |

शहीद हेमंत करकरे को लेकर हुई बयानवाजी पर निकाला कैंडल मार्च
भोपाल २६/११ के हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे की शहादत को लेकर
की जा रही बयानबाजी के विरोध में मंगलवार को भोपाल के शिवाजीनगर चौराहे से शौर्य स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद हेमंत करकरे को श्रंद्धाली दी गयी | इस दौरान भारत माता की जय , हेमंत करकरे अमर रहे , वन्दे मातरम के नारे लगते हुए रैली शौर्य स्मारक तक पहुँची |

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *