• Fri. Nov 22nd, 2024

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 23 को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी(todayindia)

(todayindia)भोपाल। भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 23 अप्रैल को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सोमवारा स्थित भवानी चौक मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगी। (todayindia)यहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेगी। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री आलोक संजर सहित संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, समस्त जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।(todayindia)

कांग्रेसियों में झूठ बोलने की होड़ चल रही हैः शिवराजसिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-वादों से मुकरना कांग्रेस की पुरानी आदत
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-वादों से मुकरना कांग्रेस की पुरानी आदत

ग्वालियर/भिंड/मंडला। कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलती रही है। इनके नेता जब भी मध्यप्रदेश में आते हैं, एक झूठ बोलकर चले जाते हैं। राहुल गांधी आए तो प्रदेश की जनता से वादा कर गए कि सरकार आई तो 10 दिनों में किसानों का कर्जामाफ कर देंगे। युवाओं से चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर दिया। अब कमलनाथ प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं। कांग्रेस तो झुठेलों की पार्टी है। उसमें झूठ बोलने की होड़ चल रही है। ये बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भिंड, ग्वालियर एवं मंडला जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो भी किए।

सरकार नहीं चला पा रहे, तो हट जाएं सत्ता से

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी से सरकार नहीं चल रही है। वे पहले किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा करके सत्ता में आ गए, बाद में कर्जमाफ नहीं कर पाए तो किसानों को मैसेज कर रहे हैं कि आचार संहिता लग गई है, इस कारण कर्जमाफ नहीं कर पाए। बिजली नहीं दे पा रहे हैं तो कह रहे हैं कि इसमें भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र कर रही है। अब इसमें क्या षड्यंत्र कर रही है भाजपा। कांग्रेसी सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो हम पर दोषारोपण कर रहे हैं। हम कांग्रेस और कमलनाथजी को चैलेंज कर रहे हैं कि यदि सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो हट जाएं सत्ता से, हम सरकार चलाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले देश को बर्बाद किया है और अब उसके नेता मध्यप्रदेश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। प्रदेश की जनता को परेशान कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूटे

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए अभी साढ़े तीन महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने दिनों में ही मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। आयकर विभाग का छापा पड़ा तो नोटों की थप्पी पर थप्पी निकली। प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है। एक-एक दिन में एक अधिकारी का चार-चार जगह तबादला कर दिया। तबादले करके कांग्रेस के नेता अपनी जेबें भर रहे हैं। इनके घरों से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वहां भी घोटालों पर घोटाले सामने आए। टूजी घोटाला, थ्रीजी घोटाला पता नहीं कितने घोटाले इनके कार्यकाल में सामने आए। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से एक भी घोटाला सामने नहीं आया। उनके कार्यकाल में देश में विश्व स्तर पर पहचान बनाई। इधर, राहुल बाबा कह रहे हैं कि सारे मोदी चोर हैं। राफेल पर लगातार झूठ बोल रहे हैं।(todayindia)

खौफ खाते हैं आतंकवादी

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले हमारे देश पर आतंकवादी हमले होते थे तो प्रधानमंत्रियों की चुप्पी नहीं टूटती थी, लेकिन अब आतंकवादियों को भी भारत से खौफ लगता है। हमारे प्रधानमंत्री से खौफ लगता है। पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के कैंप पर एयरस्ट्राइक कर दी। यह काम सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन भरवाए

ग्वालियर में सभा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने भिंड में पार्टी प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन भरवाया और उनके समर्थन में सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर में पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर का नामांकन दाखिल कराया और उनके समर्थन में ग्वालियर के रामलीला मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मंत्री माया सिंह,किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहे। मंडला लोकसभा के बम्हनी, घुघरी, निवास में आयोजित आमसभा में पार्टी प्रत्याशी श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, विधायक देवीसिंह सैयाम सहित पार्टी प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।(todayindia)

कमलनाथ ने स्वीकारा सच, मोदी जी ही बनेंगे प्रधानमंत्रीः शिवराजसिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह कहकर कि न तो कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और न ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं हैं, सच ही स्वीकार किया है। देश की जनता ने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है और वही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।(todayindia)

मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सच स्वीकार करने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं, लेकिन देश में त्रिशंकु सरकार बनने वाली उनकी बात सच नहीं है। देश की जनता एक कमजोर सरकार नहीं चाहती, वह एक मजबूत और निर्णय लेने वाली सरकार चाहती है, इसलिए जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है।

विकास और दिग्विजय सिंह परस्पर विरोधी

श्री चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह द्वारा जारी किए गए भोपाल के विकास के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह भोपाल के विकास का विजन दे रहे हैं, जबकि विकास और दिग्विजय सिंह दोनों विरोधाभासी बातें हैं। गड्ढे वाली सड़कें उनका विजन, बिना बिजली के अंधेरा प्रदेश उनका विजन, सूखे खेत उनका विजन, बेरोजगार युवा उनका विजन, तबाह किसान उनका विजन रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान श्री दिग्विजय सिंह ने अपना विकास का विजन कहीं नहीं दिखाया। उनका तो एक ही विजन था और वह था प्रदेश का बंटाढार। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सिर्फ चुनाव के लिए भोपाल के विकास के विजन की बात करते हैं। उन्हें विकास करना होता तो मुख्यमंत्री रहते 10 सालों में प्रदेश का विकास करते। श्री चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जो कांग्रेस और दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की तबाही के प्रतीक बने, आज वो विकास की बातें कर रहे हैं।(todayindia)

कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के चुनावी परिदृश्य में कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नहीं है। पूरे देश में भाजपा के मुकाबले में अलग-अलग पार्टियों का गठबंधन है, जिसे मैं ठगबंधन कहता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के पहले ही पराजय स्वीकार कर चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं यह सच स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करता हूं कि उन्होंने कम से कम यह सच्चाई मान ली कि प्रदेश में और देश में कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं बचा है।(todayindia)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *