• Tue. May 20th, 2025 10:26:40 PM

बंगलूरू में एयर शो से पहले बड़ा हादसा, दो सूर्य किरण(Suryakiran)एयरक्राफ्ट आपस में टकराए (todayindia)

बंगलूरू येलहंका एयरबेस में एयर शो से पहले बड़ा हादसा, दो सूर्य किरण(suryakiran) एयरक्राफ्ट आपस में टकराए  बंगलूरू के येलहंका एयरबेस में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिहर्सल के दौरान आसमान में दो विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं। कल से यहां एयर शो शुरू होना है जो 24 फरवरी तक जारी रहेगा। यह दोनों विमान(todayindia)(todayindia) सूर्य किरण(suryakiran) एयरोबैटिक्स टीम के थे। सौभाग्य की बात यह रही कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए। (todayindia)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *