• Fri. Nov 22nd, 2024

जींद(Jind)उपचुनाव में भी बीजेपी(BJP) ने इतिहास रचते हुए बड़ी जीत दर्ज की(todayindia)(Jind Election Result)

(todayindia)जींद (Jind Election Result) उपचुनाव में भी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी को 12935 वोटों से जीत हासिल हुई, वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को करारी शिकस्त मिली।(todayindia) जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के दिग्विजय चौटाला दूसरे नंबर पर रहे। रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे। जींद उपचुनाव के लिए 28 जनवरी को मतदान हुआ था। (todayindia)(todayindia) कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कृष्ण मिड्ढा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए और वह बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार बने। कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया। 52 साल में पहली बार बांगर की धरती पर ‘कमल’ का फूल खिला। पार्टी को 12935 वोटों से जीत हासिल हुई |(todayindia)(Jind Election Result)(Jind Election Result)
================
Courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *