• Thu. May 1st, 2025

नसीरुद्दीन शाह(Nasiruddin Shah) जैसे लोग देश के गद्दार-योग गुरु बाबा रामदेव(Baba Ramdev)

मेरठ में पतंजलिpatanjali के परिधान शोरूम का शुभारम्भ करने आये योगगुरु बाबा रामदेव Baba Ramdev ने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह Nasiruddin Shah के बयान को देश के साथ धोखा बताते हुए गद्दार तक करार दिया | बाबा रामदेव ने कहा की जिन्हे देश ने पहचान , सम्मान और ताकत दी वह अब घातक बयानबाजी कर देश साख को मिटटी में मिला रहे है | रामदेव Baba Ramdev ने नसीरुद्दीन शाह Nasiruddin Shah के बयान के साथ खड़े तमाम लोगो को भी कटघरे में खड़ा किया |


बाबा रामदेव ने कहा की पडोसी देश पाकिस्तान विश्व मंच पर भारत को घेरने की ताक में है | ऐसे में नसीरुद्दीन शाहNasiruddin Shah ने राष्ट्रघाती बयान देकर imrankhan को मौका दिया | रामदेव Baba Ramdev ने कहा की भारत दुनिआ में सबसे सरल और उदार देश है | पुछा की आखिर किस देश में हिंसा नहीं होती |
=========================
Courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *