भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि जिससे मोदी सरकार पर से देश की जनता का भरोसा उठे। उन्होने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते.। और सच निकलेगा तो सूर्य की तरह निकलेगा। उन्होने राहुल गांधी के राफेल मुद्दे
को हर चुनावी सभा में उठाने से जुड़े सवाल पर कहा कि अगर उनके आरोंपों में सच्चाई है तो वे सुप्रीम कोर्ट
क्यों नहीं जाते। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को न्यूज 18 नेटवर्क के आयोजन एजेंडा मध्यप्रदेश में बोल रहे थे । अमित शाह ने कांग्रेस के परिवार वाद और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि अगर 2019 का चुनाव नरेन्द्र मोदी वर्सेस राहुल गांधी हो, तो हमारे लिए ये फायदेमंद होगा। शाह ने कहा कि इस एक मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी एक राय हैं
कि कांग्रेस भी उन्हे नेता नहीं मानती, और बीजेपी का भी यही मत है। उन्होने कांग्रेस के परिवारवाद पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक दल एक घराने से नहीं चलने चाहिए, पार्टियों में आँतरिक लोकतंत्र हो , इस पर देश भर में बहस होनी चाहिए.।अमित शाह ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर भरोसा जताया कि तेलंगाना मिजोरम में हमारी स्थिति मजबूत होगी, और तीन राज्यों में हम फिर सरकार बनाएँगे।
=====================
Courtesy