प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन की जापान यात्रा पर आज सुबह रवाना हो रहे हैं। वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पांचवीं भारत-जापान शिखर वार्ता कल से शुरू होगी।
प्रस्थान से पहले प्रधानमंत्री ने कहा है कि जापान, भारत के लिए एक अहम साझेदार है। उन्होंने कहा कि गत कुछ वर्षों में भारत-जापान संबंधों ने नई ऊँचाई हासिल की है और यह संबंध भारत के एक्ट-ईस्ट पॉलिसी की नींव पर खड़े हैं। इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की शांति तथा विकास हेतु प्रयास भी अधिक व्यापक होंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री यामानाशी में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन कंपनी जाएंगे और प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।