• Sun. Apr 13th, 2025 11:22:46 PM

जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वो आतंकियों का घुसपैठ कराना बंद करे अन्यथा नतीजा भुगतने को तैयार रहे| जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वो आतंकियों का घुसपैठ कराना बंद करे अन्यथा नतीजा भुगतने को तैयार रहे. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को देखना चाहिए और तब भारत से तुलना करनी चाहिए| 

उन्होंने कहा कि कश्मीर हर तरह से भारत का अभिन्न हिस्सा है. उनका कहना है कि पाकिस्तान हमसे बांग्लादेश के बनने का बदला लेना चाहता है. मगर भारतीय सेना उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी| जनरल ने कहा कि एक देश के रूप में भारत पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम है|

सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के पत्थरबाज़ आतंकवादियों के ओजीडब्लू यानी कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स हैं. 25 अक्टूबर को पत्थरबाजों के हमले जवान राजेन्द्र सिंह की मौत के मामले में सेना ने एफआईआर दर्ज करा दी है.
=======================
Courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *