• Wed. Apr 2nd, 2025 5:08:17 PM

ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये बनेगी योजना – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
madhyapradeshnews,#MohanYadav,mohanyadavnews,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnews,#YTshorts,#Shorts,gwalior,gwaliorkavikasमुख्यमंत्री डॉ. यादव का होली मिलन समारोह में वर्चुअल संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ग्वालियर में आयोजित होली मिलन समारोह को नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये विस्तृत योजना बनाई जाएगी। उद्योगों के साथ-साथ ग्वालियर शहर के विस्तार के लिये भी प्रयास होगा। ग्वालियर के विकास में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं। हाल ही में मालनपुर में एक औद्योगिक इकाई के भूमिपूजन के दौरान ग्वालियर के रेडीमेड गारमेंट पार्क की 7 औद्योगिक इकाईयों सहित मुरैना जिले की 11 औद्योगिक इकाईयों का भी शिलान्यास किया गया है। ग्वालियर में टेलीकम्युनिकेशन पार्क भी स्थापित होने जा रहा है। यहाँ अगस्त में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में और हाल ही में भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से भी ग्वालियर क्षेत्र के लिये औद्योगिक निवेश के करारनामे हुए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी होली मिलन समारोह मेंसभी को नूतन वर्ष व होली की शुभकामनायें दीं।उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी मेल-मिलाप व खुशियां साझा करने का त्यौहार है।इस अवसर परसामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह नेभी सभी को होली एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में साडा क्षेत्र से होकर बनने जा रहे वेस्टर्न बायपास से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। ग्वालियर शहर वृहद महानगर का रूप लेगा। ग्वालियर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यह होली मिलन समारोह सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता शामिल हुए।

हर जिले में बनेगी विकास समिति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश के विकास के लिये हर जिले में विकास समिति गठित की जायेगी। इस साल के बजट में इसका उल्लेख किया गया है। जिला स्तरीय विकास समिति में चिकित्सक और अधिवक्ता सहित समाज के अन्य विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे।
======================================================
ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये बनेगी योजना – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
madhyapradeshnews,#MohanYadav,mohanyadavnews,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnews,#YTshorts,#Shorts,gwalior,gwaliorkavikas

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *