• Wed. Apr 2nd, 2025 12:52:31 PM

हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा में भव्य आतिशबाजी

हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा में भव्य आतिशबाजी
hindunavversh,vishvassarang,narelavidhansabhaमंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी शुभकामनाएं
प्रभात चौराहे पर आतिशबाजी के साथ विशाल भजन संध्या में दिखा अद्भुत नजारा

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी नागरिकों को हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मंत्री श्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदू नववर्ष हमारे लिए नई ऊर्जा और नई प्रेरणा लेकर आता है। यह पर्व हमें अपने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। मैं सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।” कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहे पर किया गया, जहां रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान को जगमगा दिया। इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उमड़े। आतिशबाजी के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्ति रस में सराबोर संगीत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जयकारों और भजनों की गूंज से समूचा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार और दीप प्रज्‍ज्वलन के साथ नववर्ष का स्वागत किया।
===========================================
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नरेला विधानसभा में भव्य आतिशबाजी
hindunavversh,vishvassarang,narelavidhansabha

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *