ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
steevsmith,cricket,australiaक्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके 14 वर्ष के शानदार करियर का अध्याय समाप्त हो गया है। वह टेस्ट और टी-ट्वेंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
स्मिथ का यह फैसला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारत से चार विकेट से हार के ठीक बाद आया है। जहाँ स्मिथ ने 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई, जो उनकी अंतिम एकदिवसीय पारी साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अनुसार, स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद अपने साथियों से कहा कि वह तुरंत ही एकदिवसीय मैच से संन्यास ले लेंगे।
स्मिथ के 170 एकदिवसीय मैच में 43 दशमलव दो-आठ की औसत और 86 दशमलव नौ-छह की स्ट्राइक रेट से पांच हजार आठ सौ रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया। लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने 28 विकेट भी लिए और 90 कैच भी पकड़े। उन्होंने 64 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें 32 जीते और 28 हारे। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के चयनकर्ता अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्मिथ के एकदिवसीय मैच से संन्यास लेने के फैसले का समर्थन किया है।
=====================================Courtesy======================
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
steevsmith,cricket,australia