• Fri. May 23rd, 2025 10:09:19 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

क्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
viratkohli,ChampionsTrophy2025,#INDvsAUSक्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने भारत को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्‍य दिया जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर 1 गेंद में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। केएल राहुल ने शानदार छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिलवाई, उन्‍होंने 42 रन बनाए। भारतीय टीम ने रोहि‍त शर्मा और शुभमन गिल का विकेट पॉवर प्‍ले में ही गवां दिया। जिसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 91 रन की शानदार साझेदारी की। विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 84 रन बनाये और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। श्रेयस अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कूपर कोनोली और बेन द्वारशुइस ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।

भारत लगातार तीसरी बार चैंप‍ियन्‍स ट्राफी के फाइनल में पहुंचा है। 2013 में महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में इग्‍लैंड को हराकर भारत ने यह प्रतियोगिता जीती थी वहीं वर्ष 2017 में फाइनल मुकाबले में उसे पाकिस्‍तान से हार का सामना करना पड़ा।

आज दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर में न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। जीतने वाली टीम का रविवार को फाइनल में भारत से मुकाबला होगा।
========================================Courtesy===============
क्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
viratkohli,ChampionsTrophy2025,#INDvsAUS

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *