• Sat. Feb 22nd, 2025

(Shubhman Gill) शुभमन गिल का शानदार नाबाद शतक (१०१) |

(Shubhman Gill) शुभमन गिल का शानदार नाबाद शतक (१०१) |
shubhmangill,ChampionsTrophy2025,ICC,cricket,mohammadshami,INDvsBAN,rohitsharma,aksharpatel
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी (५ विकेट) और शुभमन गिल की शानदार नाबाद शतक (१०१) से आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया |

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कल दुबई मे भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदय के शतक की बदौलत 228 रन बनाये। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिये।

जवाब में शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 47वें ओवर में आसानी से लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शुभमन गिल ने कॅरिअर का आठवां शतक ठोका |
शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए कॅरिअर का आठवां शतक बनाया | शुभमन गिल ने १२९ गेंदों में ९ चोक और २ छक्कों के साथ नाबाद १०१ रन बनाये और प्लेयर ऑफ़ थे मैच बने |

भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक ५ विकेट लिए | उन्होंने पहले ही ओवर में सौम्य
सरकार (०) को आउट किया | मोहम्मद शमी १५ महीने बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे है |
मोहम्मद शमी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ६० विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है | उन्होंने पूर्व तेज़ गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा | जिन्होंने ५९ विकेट लिए थे |

(Rohit Sharma) रोहित शर्मा ने कैच छोड़ा |
स्पिनर अक्षर पटेल ने पारी के नौवें ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम का विकेट लिया | अक्षर पटेल के पास हैटट्रिक बनाने का शानदार चांस था , लेकिन स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा ने जाकिर अली का आसान कैच छोड़ दिया | अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैटट्रिक
बनाने वाले पहले भारतीय बनने से चूक गए | ===============================================Courtesy====================
(Shubhman Gill) शुभमन गिल का शानदार शतक |
shubhmangill,ChampionsTrophy2025,ICC,cricket,mohammadshami,INDvsBAN

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *