• Tue. Apr 22nd, 2025 7:14:44 PM

Jaspreet Bumraha

Jaspreet Bumraha
jaspreetbumraha,smritimandhana,ICC

जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा प्रतिष्ठित सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्‍मानित
जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा प्रतिष्ठित सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्‍मानित
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्‍मानित किया जाएगा। बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए आई.सी.सी. का श्रेष्‍ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है।

यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले, राहुल द्रविड, सचिन तेन्‍दुलकर, रविचन्‍द्रन अश्विन और विराट कोहली को यह पुरस्‍कार मिल चुका है।

बुमराह ने 2024 में अमरीका और वेस्‍टइंडीज में आयोजित टी-20 विश्‍व कप जीतने में भारत के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 15 विकेट लिए थे।

टेस्‍ट क्रिकेट में, बुमराह ने वर्षभर शानदान प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 13 मैचों में सर्वाधिक 71 विकेट लिए। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए बुमराह की स्‍पर्धा ट्रैविस हैड जो रूट और हैरी ब्रुक जैसे धुरंधर खिलाडियों से थी।
——————————————————————————————————————————–

2024 के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्‍ठ एक-दिवसीय पुरुष क्रिकेट-खिलाड़ी बने जसप्रीत बुमराह
स्मृति मांधना को 2024 के लिए आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है।

मांधना ने चौथी बार आईसीसी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है। बुमराह ने भी पिछले साल एकदिवसीय विश्‍वकप और कई महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट श्रृंखलाओं में शानदार गेंदबाजी की थी।
==========================================Courtesy==========================
(jaspreetbumraha) 2024 के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्‍ठ एक-दिवसीय पुरुष क्रिकेट-खिलाड़ी बने जसप्रीत बुमराह
jaspreetbumraha

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *