किरेन रिजिजू ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा नोटिस दिए जाने की निंदा की
jagdeepdhankhad,kiranrijijuकिरेन रिजिजू ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा नोटिस दिए जाने की निंदा की
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा नोटिस दिए जाने की निंदा की, जिसमें उन पर सदन में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया गया है।
नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए श्री रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों ने सभापति के निर्देशों का पालन न करके आसन का अनादर किया है। श्री रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सदन में रचनात्मक भूमिका भी नहीं निभा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दोनों सदनों के आसन का सम्मान करना चाहिए।
श्री रिजिजू ने कहा कि जब से अमेरिका स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन और कांग्रेस नेतृत्व के बीच कथित सांठगांठ की खबरें सामने आई हैं, कांग्रेस हताश हो गई है और झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि देश इस मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर है और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को देश से माफी मांगनी चाहिए।
===================================Courtesy====================
किरेन रिजिजू ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा नोटिस दिए जाने की निंदा की
jagdeepdhankhad,kiranrijiju