• Wed. Dec 11th, 2024

प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट

प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट
narendramodi,#MohanYadav,#DrMohanYadav,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradeshप्रधानमंत्री को जीआईएस-2025 और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन के लिए किया आमंत्रित
राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यों से कराया अवगत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को संसद भवन नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को भोपाल में फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसम्बर 2024 से 2 महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होगा। यह प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित रहेगा। दूसरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विकास के प्रमुख 4 स्तंभ युवा, नारी, किसान और गरीब के सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है। अभियान में आमजन से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।
==================================================
प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट
narendramodi,#MohanYadav,#DrMohanYadav,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *