भोपाल : बुधवार, सितम्बर 6, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों को 7 सितंबर को विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगें।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में 34 अमृत शहरों में से 22 शहर देश के प्रथम 100 शहरों में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। इंदौर को प्रथम तथा भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। भारत का सबसे तेज शहर (जन संख्या-10 लाख) में रीवा, 2 लाख से कम जनसंख्या में सबसे तेज शहर में खरगोन को पुरस्कृत किया गया था। दस लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले पश्चिम जोन में ग्वालियर को सबसे तेज शहर, 2-10 लाख की जनसंख्या के पश्चिम जोन में सबसे साफ शहर में उज्जैन तथा पश्चिम जोन में 2-10 लाख की जनसंख्या वाले भारत के सबसे तेज शहर के लिए सागर को चुना गया था।
स्वच्छ सर्वेछण-2018 की तैयारी
नगरों को स्वच्छ बनाने की पहल स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तैयारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विधानसभा में किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह प्रात: 11 बजे कार्यशाला का उदघाटन करेंगी।