• Fri. Dec 13th, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी का 7वाँ समन, फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी का 7वाँ समन, फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल
arvindkejriwal,EDदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सातवें समन में शामिल नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मामला कोर्ट में है और ईडी को समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।

इस बीच, ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने श्री केजरीवाल पर निशाना साधा है। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें शराब नीति घोटाले पर जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल कहते थे कि पहले इस्तीफा होना चाहिए फिर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी चाहिए, लेकिन अब वह न तो इस्तीफा दे रहे हैं और न ही जांच में हिस्सा ले रहे हैं।
==============================================Courtesy===============
दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी का 7वाँ समन, फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल
arvindkejriwal,ED

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *